Posts

Showing posts from April, 2016

What is Fixed Income Plan (जानिये क्‍या है ये फिक्‍स इनकम प्‍लान)

Image
नम्‍सकार दोस्‍तो आज कल चैैम्‍पकेश में एक खबर बहुत जाेेरो शोरों के साथ चल रही हैै। कि चैम्‍पकेश का जल्‍दी ही फिक्‍स इनकम प्‍लान अाने वाला है। जिससे सभी यूूजर्स की न्‍यूनतम इनकम फिक्‍स हो जााएगी। इसके साथ ही चैम्‍पकेश दुनिया का सबसे अदभुत प्‍लान बन जाऐगा। काफी सबाल होंंगे आपके मन में चैैम्‍पकेश के फिक्‍स इनकम प्‍लान को लेकर। तस्‍वीर अभी धुंंधली है सब कुुछ क्लियर नही हैं। लेकिन चैम्‍पकेश गुरू लेकर अााया है आप केे लिये फिक्‍स इनकम से जुडी खास बातें।  चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) फिक्‍स इनकम प्‍लान जून केे प्रथम सप्‍ताह में लॉच होने वाला हैै। और यह बेवशाइन टैक्‍नॉलॉजी और चैम्‍पकेश का कम्‍बाइन्‍ड प्‍लान हैंं।  इसके लॉच होते ही ऑनलाइन इनकम जगत में क्रान्ति आ जाएेेगी। लेकिन इसमें उन्‍ही लोगों का फायदा है जिनकी टीम बडी होोगी। यानी जिसकी जितनी बडी टीम उसकी उतनी फिक्‍स इनकम। इसके साथ ही चैम्‍पकेश पूरे विश्‍व में लॉच हो जाऐगा। अत: जो समझदार लोग हैं वो इस प्‍लान को लॉच होनें से पहले अपनी टीम बडी करनें में लग गये हैंं। तस्‍वीर भले ही साफ न हो पर इतना तो तय है कि ...

सब्र ही सफलता की कुंजी हैै।(मोटीवेशनल लेख-2)

Image
दोस्‍तो चैम्‍पकेश गुरू डॉट काॅॅम में आपका स्‍वागत है। आज की येे पोस्‍ट ट्रैनिंग पोस्‍ट हैं। आज हम आप को एक ऐसेे विषय के बारें में बात करेंगे। जो मल्‍टीलेवल मार्केटिंंग में सबसे ज्‍यादा अहम हैं। वो विषय है सब्र (Petience) . दोस्‍तो आप सभी लोग चैम्‍पकेश में काम कर रहे हो। आपको कुछ चीजों की बहुत जरूरत पडेगी। उनमें से कुुछ चीजें ये हैं :- 1- विश्‍वास 2- सब्र 3- रूचि 4- मेहनत 5- ज्ञान  6- समय दोस्‍तो हमनें सब्र को दूूसरे स्‍थान पर रखा है। विश्‍वास के बाद सबसे अहम चीज है सब्र। अगर आप कोई बिजनिस कर रहे हैं अौर पहले दिन सेे करोडपति बननें का सपना देख रहे हैं तो निसन्‍देेह आप गलत हैं। ठीक वैसा ही चैैम्‍पकेश के साथ हैै। कुछ लोग चैैम्‍पकेश को एक या दो महीनें ही करतें है अौर फिर बोलते हैं कि चैम्‍पकेश में भरपूर पैसा नही हैं। उन लोगों को जबाब देनें सेे पहले मैं कुछ सबाल करना चाहूॅगा।  1- ऐसा कौन सा बिजनिस है जिसमें पहले ही दिन सेे इनकम आना शुरू हो जाती हैै। 2-  क्‍या अाप के पास कोई एेेसा दूसरा काम हैं जिसमें आप 6 महीनें बाद 40-50 हजार र...

क्‍या अभी तक अापने CHAMPCASH को एक्टिवेट नही किया ?

Image
नमस्‍कार मित्रों, सबसे पहले बधाई देना चााहॅूगा कि अाापने चैम्‍पकेश जैैसे अदभुत बिजनिस को ज्‍वाइन किया। ये बिजनिस को मैने अदभुत इसलिये कहा कि ये इकलौता ऐसा बिजनिस है जिसमें बिना पैसा लगाये लाखों करोडों रूपये कमाए जा सकते हैं। मैं कोई हवा में बातें नही कर रहा। मैं मूर्ख नही हूॅूॅ जो बिना किसी मतलब के चैम्‍पकेश की तारीफ करूॅगा। चैम्‍पकेश वाकई एक शानदार बिजनिस है जो आपको बुुलन्दियों तक लेकर जाएेेगा। मित्र आपने चैम्‍पकेश को ज्‍वाइन तो कर लिया लेकिन अभी तक एक्टिवेट नही किया। इसके कई कारण हो सकते हैं। कई सवाल हो सकता हैं। जैैसे  1- मुझे विश्‍वास नही हो रहा इस बिजनिस पर। कहीं ये फेक हुआ तो  दोस्‍तो बिना काम कियेे आप इस बिजनिस पर विश्‍वास कैसे कर पाओगे। ये फेक है या नही इस बात की गारण्‍टी तो आप को ही लेनी है। दोोस्‍तो अगर सोचिये यह फेक होता क्‍या कोई बन्‍दा 10 महीनें तक इसमें काम करता। यह फेक होता तो अब तक 30 लाख से ज्‍यादा भारतीय इस बिजनिस से जुुड पाते। क्‍या वो सब मूर्ख हैं जो इसमें निरन्‍तर काम कर रहे हैं। नही दोस्‍तो न तो वो मूर्ख हैं और न ही चैैम्‍पकेश फ्रॉड। सोचिये अगर चै...

CHAMPCASH में अपनी इनकम कैसे बढॉऐं

Image
नमस्‍कार मित्रों, चैैम्‍पकेश गुरू डॉट काॅॅम में आपका स्‍वागत हैै। आज हम अपने ज्ञान केे पिटारें सेे लेकर आऐं हैं कुुछ खास टिप्‍स। जिससे आपकी चैम्‍पकेश से होने वाली इनकम में 20 सेे 30 प्रतिशत की बढोत्‍तरी हो जाएगी। अााप कुुछ खास नही करना। कुुछ अलग नही करना। बल्कि आप जो काम कर रहे हो उनकों करनें का तरीका बदलना पढेगा। ये काम आप चैम्‍पकेश  में करते रहिये। फिर देेखिये कैसे आप की इनकम में बढोत्‍तरी होती है।  1- अपना मोबाइल रीचार्ज व बिल पेमेन्‍ट चैम्‍केश के जरिये करें।  दोस्‍तो आजकल हर किसी के पास मोबाइल होता है। इसके अलावा हर घर में बिजली का बिल होता है। हर घर में एक टीबी भी होता है जिसका डीटीएच रीजार्च भी कराना जरूरी होता है। अब तक ये काम आप किसी रिटेलर की शॉप पर जाकर करते हो। बिजली का बिल जमा करनें केे लिये लाइन लगानी होोती है। आप का समय बरबाद होता है। अगर हम आपसे कहें कि यही सब काम घर बैैठेे हो जाऐं। समय भी बरबाद न हो अौर कुछ इनकम भी हो जाऐ तो कैैसा रहेगा। जी हॉ दोस्‍तो आप चैम्‍पकेश में SHOP AND EARN के ऑप्‍शन में जाकर PAYTM से यह सभी काम कर सकते हो। सोचिये अापके घर की म...

सोच बदलो दुनिया बदल जाऐगी (मोटीवेशनल लेख-1)

Image
दोस्‍तो चैम्‍पकेश गुरू डॉट कॉम आज आप के लिये लेकर आया है मोटीवेशन लेख। यह लेख उन लोगों के लिये हैं जो चैैम्‍पकेश से हार मान चुके हैं या चैम्‍पकेश को हल्‍के में लेते हैं। अगर आप उनमें सेे एक हैं तो एक बार इस पोस्‍ट को ध्‍यान से पढें। हो सकता है इसके बाद आपका चैम्‍पकेश के प्रति नजरिया ही बदल जााऐं। इस पोस्‍ट को खुद भी पढिये अौौर अपनी टीम में भी शेयर कीजिये। क्‍योंकि मल्‍टीलेवल माार्केटिंंग में अााप सेे ज्‍यादा आपकी टीम ज्‍यादा मायने रखती हैै।  दोस्‍तो कुुछ भी कहने सुनने सेे पहले हम एक बात पर विचार करेगें कि क्‍या चैम्‍पकेश हमारे लिये उचित है। क्‍या चैम्‍पकेश में काम करके हम सही कर रहे हैं। दोस्‍तो अााज कई सारे लोग हैं जो चैम्‍पकेश को एक छोटी मोटी इनकम का जरिया समझते हैं। और इसे पार्ट टाइम करना ज्‍यादा जरूरी समझते हैं। क्‍योंकि वो कोई और काम या नौकरी कर रहे होते हैं। दोस्‍तो चैम्‍पकेश एक ऐसा बिजनिस हैै जिसे ज्‍वाइन करनें के बाद आपको नौकरी करनें की कोई आवश्‍यकता नही हाेेती। आज कई लोग इस बात पर विश्‍वास नही करते और आज वही लोग चैम्‍पकेश मेंं कुुछ खास नही कर पा रहे हैं। अगर आप चैम...

CHAMPCASH से जुुडे सभी सवालों केे जबाब पढियें यहॉ क्लिक करके

Image
दोस्‍तो आप चैैम्‍पकेश कर रहे हैं अापके मन में कई सारे सवाल आते होंगे या फिर आप जिनको इसके बारे में बताते हो वो आपसे ऐसे कई सवाल पूॅछते होगें। हम उन सवालों का जबाब देनें की कोशिश करिये। अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगे तो एक बार कमेन्‍ट बॉक्‍स में जाकर हमें सूूचित जरूर करिये। आप के मन में भी यदि कोई सवाल है तो आप उन्‍हे हमसे पूॅछ सकते हो। आपको शीघ्र ही उसका जबाब दिया जाऐगा। बाकी हमारी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं। आप चैम्‍पकेश में श्‍ाीघ्र ही चैैम्पियन बनोगे। - चैम्‍पकेश गुरू 

CHAMPCASH TRAINING SITE

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो, आज हम अापके लिये लेकर आऐं हैं कुछ खास। जो लोग चैम्‍पकेश कर रहे हैं वो लोगों के लिये ट्रैंनिंग मैटेरियल, न्‍यूज व आॅफर अब तक व्‍हाटस अप ग्रुप के जरिये अाते थे जो आपको आपके सीनियर भेजते थे। अब हम लेकर अायें हैं एक ऐसा बेबपोर्टल CHAMPCASH GURU  जहॉ आपको बडे बडे लीडर द्वारा ट्र‍ैनिंग दी जाऐगी। उनकी मोटीविेशन वाले नोटस पढनें को मिलेंगे। दोस्‍तो एक खास ट्रैनिंग कैम्‍पेन चलाया जायेगा। जहॉ अाप सवाल पूॅछेंगे अौर उसका जबाब देंगे हमारे गोल्‍डन, प्‍लेटीनम व डायमण्‍ड लीडर। यहॉ हम उनकी कहानियॉ भी आपके साथ शेयर करेंगे। कि कैसे वाे इतने कम समय में इतने बडे अचीवर बन गये। और क्‍या क्‍या करना चाहते हैं वो चैम्‍पकेश में। क्‍या क्‍या परेशानियॉ हुई उन्‍हे। इन सभी बातों पर भी हम विचार करेंगे। बस आप याद रखिये चैम्‍पकेश गुरू डॉट काम  इस नाम को फैला दीजिये अपनी टीम में। एक बार जो बन्‍दा इस पोर्टल पर आ गया उसके सभी डाउट सभी शक दूर हो जाऐंगे।

CHAMPCASH में कैसे पाऐं ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग

Image
दोस्‍तो नमस्‍कार, आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बतानें जा रहे हैं जिससे आप अपने नीचे ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग लगा सकते हो। आज हम आपको बताऐंगे कि कैसे एक दिन में 20 से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग दी जा सकती हैं। य‍ह पोस्‍ट बहुत खास है इसलिये इसे ध्‍यान से पढें एवं अपनी टीम में भ्‍ाी शेयर करें। यह रहे वो 7 तरीके जिनसे अाप एक दिन में 20 से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग लगा सकते हो। 

Champcash में आपका स्‍वागत है

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो सर्वप्रथम बधाई चैम्‍पकेश जैसे अदभुत प्‍लान को ज्‍वाइन करनें के लिये। आप इस प्‍लान में आ गये हो। अब आप एक बिजनिसमैंन हो चुके हो। आप बडी बडी कम्‍पनियॉ जैसे FLIPKART, AMEZON, SHOPCLUES, PAYTM, AIRTEL अादि के लिये बिजनिस करोगे और ये कम्‍पनियॉ आपको उसका मेहनताना देंगी।  दोस्‍तो इस सभी कम्‍पनियों से जोडने वाला आपको चैम्‍पकेश है और आप को पेमेन्‍ट भी चैम्‍पकेश के द्वारा ही मिलेगा। आपको पेमेन्‍ट आपके बैंक अकाउण्‍ट में मिलेगा वो भी हर महीनें की 16-20 तारीख के अन्‍दर अन्‍दर। आप इस बिजनिस से जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो । फैसला आपके ऊपर है।

CHAMPCASH में कैंसे करें टीम मैनेजमेन्‍ट

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो, सबसे पहले बधाई देना चाहूॅगा कि आप ने CHAMPCASH जैसे मल्‍टीलेवल बिजनिस ज्‍वाइन किया। ये एक ऐसा बिजनिस है जिसमें आप दिन दूनी रात चौगुनी तरक्‍की कर सकते हो वो भी बिना पैसा लगाऐ। लेकिन य‍ह तब ही सम्‍भव है जब अापकी एक मजबूत टीम हो। बिना टीम के आप CHAMPCASH ही क्‍या विश्‍व के किसी भी बडे से बडे MLM बिजनिस में भी सफल नही हो पाओगे। आज हम आपको बतातें हैं कुछ ऐसी ट्रिक जिससे आपकी टीम मजबूत बनेंगी। अौर आपको बेहतर से बेहतर विकल्‍प मिलेगा। 

CHAMPCASH में कैसे बनें सफल

नमस्‍कार दोस्‍त,                      अगर अापने CHAMPCASH से कोई फायदा नही हो रहा तो यह लेख विशेष रूप से आपके लिये लिखा गया है। इस पोस्‍ट को पढनें के बाद आप CHAMPCASH से पैसे कमाना सीख जाओगे। आज बहुत सारे लोग CHAMPCASH से पैसा कमा रहे हैं। एेसा क्‍या है उनके पास जो हमारे पास नही हैं। निश्‍चित ही इस लेख के बाद आप के पास वो सारी जानकारी होगी जिससे अाप भी CHAMPCASH से पैसा बडी आसानी से कमा सकते हैं। 1- द्रढ निश्‍चय एवं लगन दोस्‍तो CHAMPCASH हो या कोई भ्‍ाी बिजनिस सबसे पहले आपके अन्‍दर एक बात अवश्‍य होनी चाहिये वो है द्रढ निश्‍यचता एवं लगन। अगर अाप कोई भी बिजनिस करते हैं और अाप को उसमें लगन नही हैं तो आप कभी भी सफल नही हो सकते किसी भी कीमत पर। ठीक एेसा ही कुछ हिसाब CHAMPCASH का है। अाज बहुत सारे बडे बडे लीडर CHAMPCASH में लाखों रूपये कमा रहे हैं क्‍या वो बिना लगन के काम कर रहे हैं। नही दोस्‍तो वाे सभी लगन से काम कर रहे हैं तब जाके वो लोग पैसा कमा रहे हैं। इसलिये द्रढ निश्‍चय एवं लगन ज...

CHAMPCASH से जुडिये और कमाइये 15000 रूपये महीना

Image
दोस्‍तो अगर ऑप के पास एण्‍ड्रायड फोन है और आप ऑनलाइन काम करना चाहते हो तो हम आपके लिये लेकर आयें हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप रोजाना 500-600 रूपये आसानी से कमा सकते हो। दोस्‍तो आप जिन्‍दगी में कोई भी बिजनिस करों आप को पहले पैसे लगानें पडेंगे। लेकिन यकीन मानिये इस बिजनिस में आपको कोई भी पैसा लगानें की जरूरत नही पडेगी। तो है न मजेदार बात।