Posts

Showing posts from August, 2016

CHAMPCASH: पहले दिन से हजारों की इनकम

Image
फारूक अब्‍बास। नमस्‍कार दोस्‍तों अभी तक हम CHAMPCASH को हम सिर्फ मल्‍टीलेवल मार्केटिंंग का ही बिजनिस समझते आऐं हैं। अगर हमारी टीम बडी होगी हम तो ही इनकम कर पाऐंगे। नही दोस्‍तो  CHAMPCASH में ऐसा नही हैं। जरूरी नही कि हमारी टीम बहुत बडी हो हम तभी इनकम कर पाऐंगे।  CHAMPCASH ने हमें ऐसे भी ढेर सारे साधन दिये हैं जिनसे हम अपनी कम टीम में भी अच्‍छा काम कर सकते हैं। आज हम  CHAMPCASH में पहले ही दिन से हजारों रूपये कमा सकते हैं।   आइये पढते हैं पूरी जानकारी  दोस्‍तो लोगों के अन्‍दर एक हीन भावना पनप रही है कि उनकी टीम नही हैं और वो इनकम नही कर पा रहे हैं। एक अफवाह और लोगों के अन्‍दर फैल गई है कि  CHAMPCASH में कम से कम 6 महीना काम करना पडेगा तभी इनकम आऐगी। ऐसा हमारे टीम लीडर्स ने अपनी पोस्‍ट व अॉडियों में कहा था 6 महीनें काम कर लीजिये तब मजा आऐगा। और लोगों को लगने लगा कि यार 6 महीनें तक काम करों तब इनकम आऐगी। दरअसल यूजर्स ये समझ ही नही पाऐ। दरअसल हमें अपनी टीम खडी करनें के लिये 6 महीने चाहिये पैसे कमानें के लिये नहीं। अाज हम  CHAMPCASH में पहले ही ...

Weekly Bonanza Offer:- अब हर कोई जीतेगा

Image
फारूक अब्‍बास । दोस्‍तो CHAMPCASH में जब सेे INCOME JUNCTION प्‍लान आया है तब से इनकम एक दम से बढ गई है। कल तक जो लोग ये कह रहे थे कि इनकम नही आ रही हैै आज वो लोग हजारों रूपये रोजाना कमा रहे हैं। अभी एक Weekly Bonanza Offer आया है जिससे प्रत्‍येक व्‍यक्ति एक सप्‍ताह में कम सेे कम 100 डॉलर  तक कमा पाऐगा। आइये जानते हैं कैसे  कम्‍पनी नेें साप्‍ताहिक ऑफर निकाला है जो कि 11 अगस्‍त से शुरू होकर 18 अगस्‍त तक चलेगा। उसके बाद 19 अगस्‍त से शुरू होकर 26 अगस्‍त तक चलेगा। यह ऑफर कुुल चार सप्‍ताह चलेगा। इस ऑफर में आपको ज्‍यादा सेे ज्‍यादा इनकम जंक्‍शन की आईडी अपग्रेड करनी/करवानी हैंं। आप चाहे एक्टिवेटर हो या रेेफरल आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ लेेने केे लिये कम सेे कम 30 अाई डी एक्टिवेट करानी पडेंगी।  जो भी यूजर्स सबसे ज्‍यादा आईडी एक्टिवेट करेंंगे या करवाऐगें उनमें सेे टॉप 10 लोगों को इस ऑफर का लाभ दिया जाऐगा।  टॉप 1 यूजर को उसके ADD ON वैलेट पर 100 डॉलर दिये जाऐंगेे  टॉप 2-10 यूूजर्स को ADD ON वैैलेेट पर 30 डॉलर दिये जाऐंगेे।  ...