Know What was special in Seminar (जानिये क्‍या क्‍या खास हुुआ सेेमिनार में -1 MAY 2016)


नमस्‍कार दोस्‍तो बीते 1 मई को चैम्‍पकेश एक साल का हो गया। जिसकेे सेलीब्रेेश्‍ान के रूप में एक विशाल सेमीनार आयोजित किया गया था। जिसमें तमाम बडे बडे लीडर्स से लेकर नये यूूजर्स तक ने बढ चढ कर भाग लिया। इस सेेमीनार को लेकर कुछ अहम फैसले भी हुुये। जिससे ऑनलाइन इनकम करनें में आसानी होगी। आइये जानते हैं क्‍या क्‍या नया मिला चैम्‍पकेश में 


चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google)



1- BANK WITHDRAWAL की लिमिट कम कर दी गयी। 

दोस्‍तो पहले चैम्‍पकेश में बैंक से पैसा निकालनें के लिये 10 डॉलर होना जरूरी था। लेकिन अब उसे 5 डॉलर कर दिया गया है। बैंंक रीडम में जाकर आप 05 डॉलर रूपये का विड्रॉ कर सकते हो लेेकिन ध्‍यान रहें 5 के जगह 05 ही लिखें


2- चैम्‍पकेश पूरे विश्‍व में लॉच हो गया हैै। 
चैम्‍पकेश को पूरे विश्‍व में लॉच कर दिया गया है। अब कहीं भी कोई भी चैैम्‍पकेश को ज्‍वाइन कर सकता हैै। फिलहाल विदेश में ज्‍वाइनिंग करानें की कोई इनकम नही होगी। क्‍योंकि वहॉ पर चैलेेन्‍ज नही हैं। फिक्‍स इनकम प्‍लान आते ही ज्‍वाइनिंग शुरू हो जाऐगी।





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

CHAMPCASH में ज्‍वाइनिंग करानें की नयी और धॉसू ट्रिक

CHAMPCASH GURU लेकर आऐं हैं आपके लिये एक सुनहरा अवसर

Know About Fixed Income Plan - Full Details (जानिये क्‍या है फिक्‍स इनकम प्‍लान- पूरी जानकारी)