How Be A Silver Achiever in One Month (एक महीनें में सिल्‍वर अचीवर कैसे बनें)

नमस्‍कार दोस्‍तो, आज की येे पोस्‍ट CHAMPCASH के यूजर्स केे लिये बेहद खास है। आज हम आपको बताऐंगे कि कैसे CHAMPCASH में काम करके एक महीनें में SILVER ACHIEVER बन जाऐंगे। दोस्‍तो कोई भी Multi label marketing company हो जब तक आपको एक निश्‍चित रैंक नही मिल जाती तब तक आप एक सामान्‍य मेम्‍बर ही रहते हो। जब एक बार कोई रैंंक मिल जाऐ तो आप के अन्‍दर आत्‍म विश्‍वास (Self Confidence) स्‍वत ही आ जाता हैै। और जब एक बार आत्‍म विश्‍वास आ जाऐ तो फिर हमें आगेे बढनें से कौन रोक पााऐगा। दोस्‍तो आज हमंं अापको बतानें जा रहे हैं कि कैसे एक महीनें में सिल्‍वर अचीवर आप बन सकते हो। यह बेहद ही आसान हैंं। बस थोडी सी मेेहनत करनी पढेगी। आप से अनुरोध है कि इस पोस्‍ट को कम से कम 5 बार पढें अौर अपनी टीम में शेयर करें। 

चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google)


दोस्‍तो CHAMPCASH में सिल्‍वर बननें के लिये कुुछ शर्तें कम्‍पनी ने रखी हैं। आइये जाानते हैं क्‍या शर्तें हैं। 

1- आपके डायरेक्‍ट लेवल (LEVEL 1) में 50 ज्‍वाइनिंग होनी चाहिये।
2- आपके दूसरे लेवल में 100 व तीसरे लेवल में 150 ज्‍वाइनिंग होनी चाहिये। 
3-आपकी Total Team में कम सेे कम 500 ज्‍वाइनिंग होनी चााहिये। 
4- आपकी कुुल इनकम 100 डॉलर होनी चाहिये। 

सिल्‍वर बननें की क्रिया को हम दो भागों में बॉट देते हैं। पहले भाग में हम आपको अपनी टीम पूरी करनेे का तरीका बताऐंगे। दूसरे में हम आपको इनकम 100 डॉलर करनें केे तरीके बताऐंगे। दोस्‍तो इस पोस्‍ट को ध्‍यान से पढना भटकना मत। आप गारण्‍टी से 1 महीनें में SILVER बन जाओगे। 

प्रथम चरण:-  TEAM कैैसे कम्‍पलीट करें

1- TARGET FOCOUS करें:- 

अगर कुछ पाना हैं तो लक्ष्‍य तो बनाना ही पडेगा। जिन्‍दगी में वो ही सफल होता है जो लक्ष्‍य बनाकर चलता है। इसलिये आपको भी CHAMPCASH में अपना TARGET तय करना होगा। आपको रोजाना 2 ज्‍वाइनिंग का टारगेट रखना होगा। कि चाहे कुछ भी हो आप एक दिन में 2 ज्‍वाइनिंग जरूर करोगे। 


2- GOOD TEAM MANAGEMENT

एक अच्‍छा लीडर वो ही होता है जो अपनी टीम को अच्‍छे से मैनेज करें। इसलिये आपको अपनी टीम को मैनेज करके चलना हैं। आपके टीम में जो भी लोग जुडे हैं वो भटके न। वो बात अलग है कि उनकी मानिसकता ही नकारात्‍मक  है। जिसकी नकारात्‍मक मानसिकता हैै उनको तुरन्‍त टीम से बाहर कर देंं। वर्ना आपके साथ वो वाली कहावत सिध्‍द हो जाऐगी कि एक मछली पूरे तालाब को गन्‍दा कर देती हैै। इसलिये अपनी टीम का ख्‍याल रखें। उनको भी आगे TARGET बनानें को कहें। उनको भी सिल्‍वर बननें के लिये प्रोत्‍साहित करें। 

3- लेवल 1 के अलावा लेवल 2 व 3 का भी ख्‍याल रखें।

अगर आपको मल्‍टीलेवल मार्केटिंंग में कुछ कर दि खाना हैं तो आपको अपनी टीम को पूरा सपोर्ट करना होगा। फिर वो चाहेे आपके किसी भी लेवल में हो। इसलिये सिल्‍वर बननें के लिये आपको अपने लेवल 2 व 3 का भी उतना ही ख्‍याल रखना पडेगा जितना लेवल 1 का रखते हो। जो आप लेवल 1 को सिखाते हो वो चीजें आपके लेवल 2 व 3 को भी आनी जरूरी हैं। आप उन्‍हे भी 2 ज्‍वाइनिंग रोज का TARGET FOCUS करनें को कहें। 

4- अपने अपलाइन व अन्‍य सीनीयर्स से सीखें। 

अपने अपलाइनर्स व अन्‍य सीनीयर्स की TOUCH में रहें। उनका सम्‍मान करें व  उनसे सीखें। उनसे प्रेरणा लें अौर उनसे आगे बढनें की इच्‍छा रखें। आपके सीनीयर्स आपको जो भी मैटेरियल भेजते हैं उसे गम्‍भीरता से लें। एवं उनमें अमल करें। सारे ऑडीयो वीडीओं को सुुने व अपने पास SAVE रखें जिससे आप उसे आगे अपनी डाउन में भी भेज सकते हो। 

दूसरा चरण:-  INOCME को कैसे 100 डॉलर करें। 


जब आपकी टीम कम्‍पलीट हो जाएगी तो लगभग आपकी इनकम 70-75 डॉलर केे आस पास पहुॅच जाऐगी। इसलिये आपको हम कुछ ऐसा बता रहे हैं जिससे आप अपनी इनकम पूरी 100 डॉलर कर पाओगे। 

1- EARN MORE को कम्‍पलीट कर दें। 

अाप EARN MORE  के ऑपशन में जाकर सारे एप्‍पलीकेशन डाउनलोड कर लें व अपनी टीम से भी करा लें। दोस्‍तो सा‍ेेचिये आपके नीचे जब तीनो लेवल की टीम मिला कर 300 लोगों की टीम होगी और आपको हर व्‍यक्ति से 0.10 डॉलर की भी कमीशन मिली तो आपको आपके 30 डॉलर बन गये। और आप सिल्‍वर के लिये तैयार हो गये। 



2- SHOP AND EARN का इस्‍तेेमाल करके 

अगर आपकी इनकम में फिर भी कुुछ कमी रह जाते हैं तो आप SHOP AND EARN वाले FEATURE का इस्‍तेमाल कर सकते हो। आपको कुछ नही करना बस अपने और अपने परिवार वालों के मोबाइल रीचार्ज व डीटीएच रीजार्च आपको किसी शॉप पर न जाकर अपने आप ही PAYTM से करनें हैंं। इसके अलावा अाप अपने बिजली का बिल भी जमा कर सकते हो। इसके अलावा अपनी टीम को भी ऐसा करनें के लिये बोलिये । 



दोस्‍तो बस इतना ही करना हैं और आप के दोनों चरण पूरे हो जाऐंगे। दोनो चरण पूरे होते ही आप SILVER ACHIEVER हो जाओगे। दोस्‍तो वैसे तो यह प्रकिया जो हमनें बताई हैै उसे पूरा करनें में एक महीनें का समय पर्याप्‍त है। इसलिये अगर आप दिल से व जुनून के साथ काम करोगे तो एक महीनें में SILVER बडी आसानी सेे बन जाओगे। अगर आप इन्‍हे पूरा करनें में शिथिलता बरतोगे तो आप SILVER  बनने में ज्‍यादा समय लगा दोगे। दोस्‍तो ज्‍वाइन तो हो लिये अब हमारा सपना SILVER बनना हैै अौौर अपनी टीम को भी सिल्‍वर बनाना हैं। 

दोस्‍तो आप चैम्‍पकेश गुरू डॉट कॉम की ब्रॉडकास्‍ट सर्विस सेे जुड सकते हो जिससे जुडनें केे बाद आपको रोजाना नऐ नऐ अपडेट आपके माेेबाइल पर मिलते रहेंगें। 
हमारी सर्विस का लाभ उठानें के लिये हमें HELLO CHAMPCASH लिख कर +91 90849 75911 पर व्‍हाटस एप कर दीजिये। जल्‍दी ही हम आपको अपनी ब्रॉडकास्‍ट सर्विस से जोड देंगे।  



Comments

  1. Sir joining nahi lagti hai Jo hum silver bane

    ReplyDelete
    Replies
    1. Joining nahi lagta hai to per week Laco joining kaisa ho raha hai????

      Delete
  2. Sir earn more se jada sikayat mil rhi h ki point ni mil rahe h

    ReplyDelete
    Replies
    1. Earn more time west na kare sirf joining pe dhyan dijie jwada accha kaam hoga... accha income hoga...

      Delete
  3. दोस्तों घर में बैठे-बैठे काम कीजिये नहीं मिल रही है जॉब तो अब परेसान न हो आ गया है घर में रह कर इन्टरनेट के जरिये पैसे कमाने का एक बहौत ही सरल और उम्दा रास्ता तो देरी न कीजिये बस हमसे संपर्क कीजिये

    ReplyDelete
  4. sir joining hi nhi ho rahi h

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

CHAMPCASH में ज्‍वाइनिंग करानें की नयी और धॉसू ट्रिक

CHAMPCASH GURU लेकर आऐं हैं आपके लिये एक सुनहरा अवसर

Know About Fixed Income Plan - Full Details (जानिये क्‍या है फिक्‍स इनकम प्‍लान- पूरी जानकारी)