Fix Income Plan लॉच होनें से पूूर्व कर लें पूरी तैयारी

फारूक अब्‍बास। दोस्‍तो चैम्‍पकेश में फिक्‍स इनकम प्‍लान आनें वाला हैै। और सबको पता है कि इस प्‍लान केे आनें के बाद इनकम में एकदम बढोत्‍तरी शुरू हो जाऐगी। लेेकिन ऐसा नही हैं कि इस प्‍लान को आते ही सब करोडपति बन जाऐंगें। इस प्‍लान को लॉच होनें से पहले हमें कुछ तैैयारियॉ करनी पडेगी। अन्‍यथा फिक्‍स इनकम प्‍लान सेे हम ज्‍यादा फायदा नही उठा पाऐंगे। जानिये कैैसी तैयारी करनी पडेंगी। 





लेवल 1 के सभी यूजर्स को मोटीवेट करना 


दोस्‍तो हमारे लेवल 1 के सभी ACTIVE व PENDIG मेम्‍बर्स को एक बार फोन या मैैसेज करके फिक्‍स इनकम प्‍लान के प्रति मोटीवेट करना होगा। उन सभी सदस्‍यों को फिक्‍स इनकम प्‍लान से सम्‍बन्धित एक ब्रॉडकॉस्‍ट ग्रु्प से जोडना होगा। और रोजाना उन्‍हे फिक्‍स इनकम प्‍लान को अपग्रेड करानें सम्‍बन्‍धी मैसेज भेजनेे होंगे। मैसेज में आप कुछ ऐसा कन्‍टेन्‍ट रख सकते हो। 
1- फिक्‍स इनकम प्‍लान से क्‍या फायदा हैै। 
2- फिक्‍स इनकम प्‍लान को अपग्रेड कराऐं
3- किस व्‍यक्ति नें फिक्‍स इनकम प्‍लान सेे कितनी इनकम की उसकी स्‍क्रीनशॉट
4- फिक्‍स इनकम प्‍लान किस तरह से अपग्रेड करें। 

इसके अलावा आपको अपने पेडिंग मेम्‍वर्स या एेेसे मेम्‍बर्स जो CHAMPCASH को छोड गये हैं या फिर उनकी टीम काफी कम हैं उनको भी बताना होगा कि चैम्‍पकेश में अब टीम बनाऐं बगैर भी इनकम की जा सकती हैै। ज्‍यादा से ज्‍यादा कोशिश करिये कि वो लोग मोटीवेट हो जाऐं। 


टॉपर मेम्‍वर्स का रखें खास ख्‍याल 

अपने टॉपर मेम्‍बर्स का विशेष ध्‍यान रखें। उन सभी को फिक्‍स इनकम प्‍लान अपग्रेड कराइयेे। तथा उनको भी अपने लेेवल 1 के सभी सदस्‍यों को ब्रॉडकॉस्‍ट ग्रुप से जोडनें को कहिये। 


सिल्‍वर होनें की कोशिश कीजिये 

अगर अाप अभी तक सिल्‍वर नही हो तो सिल्‍वर होनें की कोशिश कीजिये। क्‍योंकि इसमें सबसे ज्‍यादा फायदा सिल्‍वर या उससे ऊपर केे रैंक अचीवर को ही होगा । इसलिये जी जान सेे जुुट जाइये सिल्‍वर होनें के लिये। जानियें कैैसे बनें जल्‍दी से जल्‍दी सिल्‍वर 


पेमेन्‍ट रिसीविंग केे लिये खुलवाइये एक से अधिक बैंक में खाते 

इनकम जंक्‍शन लॉच होनें केे बाद कई बार आपकी डाउन का व्‍यक्ति आपसे अपग्रेड करनें के लिये कहेगा। तो आप उससे पैसे अपने बैंक अकाउण्‍ट में मॅगाओगे। सोचिये अगर आपका खाता जिस बैंक में वो बैंक उस व्‍यक्ति के शहर में न हुुई या फिर बहुत दूर हुई तो वो व्‍यक्त्‍िा भटक जाऐगा। और हो सकता हैै अपना अकाउण्‍ट किसी और से एक्टिव करवा ले। इसलिये एक से अधिक बैंक में ख्‍ााते खुलबाइये। खास कर के एसबीआई में जरूर खुलबाइये। क्‍योंकि यह बैंक लगभग सभी जगह उपलब्‍ध हैै। इसके अलावा आप पेटीम या अन्‍य पेपाल से भी पैसे मॅगवा सकते हैं।


दोस्‍तो अगर अाप हमसे फेसबुक से जुुडना चाहते हो तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करकें हमें फ्रेण्‍ड रिक्‍वेस्‍ट भेज सकते हो। हम आपको पूरी साामग्री फेसबुक पर भी प्रोवाइड करेंगे धन्‍यवाद




Comments

  1. All the best for you and all of our member of champcash

    ReplyDelete
  2. INCOME JUNCTION PLAN kab aaraha hai sir😊😊😃

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

CHAMPCASH में ज्‍वाइनिंग करानें की नयी और धॉसू ट्रिक

CHAMPCASH GURU लेकर आऐं हैं आपके लिये एक सुनहरा अवसर

Know About Fixed Income Plan - Full Details (जानिये क्‍या है फिक्‍स इनकम प्‍लान- पूरी जानकारी)