Posts

Showing posts from May, 2016

New Promo codes of PAYTM by CHAMPCASHGURU.COM (पेटीएम केे नऐ प्रोमो कोडस)

Image
फारूक अब्‍बास। आज हम हम लेकर आयें हैं आपके लिये बेहद खास पोस्‍ट। दोस्‍तो हम PAYTM सेे रीचार्ज करते हैं तो हमें CHAMPCASH वाला कमीशन तो मिल जाता हैै। लेकिन सही कोड की जानकारी न होनें केे कारण PAYTM पर कैशबैक नही मिलता। आज हम आपको PAYTM के सही PROMO CODES की जानकारी देंगें।  1- GRAB200 :- इस प्रोमोकोड को इस्‍तेमाल करनें पर करनें पर आपको 4% का कैैशबैक मिलता हैै। यह प्रोमो ऐयरटेल को छोडकर सभी प्रीपेड रीचार्ज व बिल पेमेन्‍ट में इस्‍तेमाल किया जा सकता हैै। एक व्‍यक्ति इस प्रोमो कोड का इस्‍तेमाल केवल 5 बार ही कर सकता हैै। यह प्रोमोकोड 31 मई तक वैध है। www.champcashguru.com   2- BILLPAY :-  इस प्रोमोकोड सेे आप बिजली का बिल जमा कर सकते हो। जिस पर आपको 200 रूपये तक का कैैशबैक मिलेगा। यह प्रोमोकोड एक व्‍यक्ति द्वारा अधिकतम 3 बार इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। यह ऑफर 21 मई तक वैध है। www.champcashguru.com   3- NEW50 :- इस प्रोमोकोड सेे 100 रूपये या उससे अधिक प्रीपेड रीचार्ज  पूरे 50 रूपये का कैशबैक मिलेगा। लेकिन यह प्रोमोकोड ऐयरटेल पर काम नही करेगा।...

सावधान ! सभी ग्रुप मेम्‍बर्स ध्‍यान दें- जरूरी सूचना

Image
फारूक अब्‍बास।  नमस्‍कार दोस्‍तो, यूॅ तो CHAMPCASHGURU.COM में इस पोस्‍ट का कोई खास महत्‍व नही हैं क्‍योंकि आप सभी लोग काफी समझदार हो लेकिन आऐ दिन ग्रुप्‍स में कुछ लोग धमाचौकडी मचाते रहते हैं इसलिये पोस्‍ट को लिखना हमारी मजबूरी है। हम हर ग्रुप एडमिन से अनुरोध करेंगे कि इस पोस्‍ट को अपने ग्रुप में विशेष रूप से प्रकाशित करें। जिससे आपको चैम्‍पकेश करनें में बाधा न आऐ।  चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) दोस्‍तो हम चैम्‍पकेश को पैसे कमानें के लिये कर रहे हैं। यह हमारा बिजनिस है और जब तक हम बिजनिस के प्रति गम्‍भीर नही रहेंगे तब तक कैसे काम चलेगा। मैं आपसे कहना चाहॅूगा अगर आप चैम्‍पकेश के प्रति गम्‍भीर नही हैं तो प्‍लीज इस बिजनिस को छोड दीजिये। क्‍यों आप इस बिजनिस में कुछ नही कर सकते। मैं आऐ दिन व्‍हाटस एप ग्रुप में जो धमाचौकडी होती है उसकी बात कर रहा हूॅ। आप लोग ग्रुप में ये सब करते हो जिससे बाकी लोग कितने डिस्‍टर्ब होते हैं और वो ग्रुप छोड देते हैं। ग्रुप आपकी हेल्‍प के लिये बनाया गया है। अगर आप को नही पसन्‍द तो छोड के चले जाइये। आपसे कुछ प्‍वाइन्‍टस शेयर कर रह...

Tips to Go Ahed (अागे बढनें का मंत्र - फारूक अब्‍बास)

Image
फारूक अब्‍बास। नमस्‍कार दोस्‍तो, आज की पोस्‍ट खास मोटीवेशनल पोस्‍ट है। आज हम आपको बताएेंगे कि कैसे जिन्‍दगी में आगे बढा जा सकता है। कैसे आप किसी भी बिजनिस पर सफलता पा सकते हो। आइये जानते हैं । चाहें वो चैम्‍पकेश हो या फिर कोई भी बिजनिस चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) जब आप कोई काम करनें जाते हो, किसी बिजनिस की शुरूआत करते हो, या कोई भी काम करते हो तो वो आपके सोच के साथ काम करता है। अगर आप सोचते हो कि आपको अध्‍यापक बनना हैं अगर आप सोचते हो कि आपको अधिकारी बनना अगर आप सोचते हो कि आपको बिजनिसमैन बनना हैं तो यह सब होता आपके साेच के अनुसार। आपके दिल के हिसाब। आपका दिमाग केवल काम कर सकता है लेकिन आप का दिल उसे ऑपरेट करता है। उसें निर्देश देता है। उसे ताकत देता है। आप जो सोच लेते हो वो बन जाते हो और उसी में आपकी खुशी होती है। ल‍ेकिन ये दुनिया बडी जालिम हैं माहोल ही ऐसा है कि जो मिल जाता है हम उसे पानें के बाद उसको इस्‍तेमाल करना छोड कुछ ऐसा पानें में लग जाते हैं जो हमारे पास नही हैं। और धीरे ध्‍ाीरे हमें वो सब मिलता जाता है जो हमें चाहिये लेकिन तब तक हम उसे इस्‍तेमाल...

CHAMPCASH GURU लेकर आऐं हैं आपके लिये एक सुनहरा अवसर

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो, अगर आप CHAMPCASH कर रहे हो और आपको ज्‍वाइनिंग नही आ रही हैं तो परेशान होने की कोई आवश्‍यकता नही हैं। CHAMPCASHGURU.COM लेकर आऐं हैं आपके लिये एक खास आॅॅफर जिससे आपकी ज्‍वाइनिंग दिन दूूनी रात चौगुनी बढ जाऐगी। जी हॉ दोस्‍तो। आइये जानते हैं कि क्‍या खास आॅॅफर हम आपके लिये लेकर आऐं हैं। चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) दोस्‍तो जब हमनें मार्केट में रिसर्च किया कि कोई व्‍यक्ति जब हमारा एडवर्डटाइज देखकर  हमसें सम्‍पर्क करता है तो हम उसको पूरी बात अच्‍छे से समझा नही पाते। और इसका परिणाम ये होता है कि या तो वो CHAMPCASH को ज्‍वाइन नही करता या फिर ज्‍वाइन करनें केे बाद एक्टिवेट नही करता। इसी समस्‍या का हल हम आप के पास लेकर आऐं हैं। हम उन सभी चैम्‍पकेश यूूजर्स को एक बेबपेज क्रियेट करके देंंगे। जहॉ पर आपको निम्‍न सामग्री मिलेगी।  1-आपकी रेफर आई डी वाला विज्ञापन   2- CHAMPCASH से जुडी पूरी जानकारी 3- कैसे ज्‍वाइन करें।  4- CHAMPCASH  एक्टिवेट कैसे करें।  5- आपका कॉन्‍टेक्‍ट पेज जिसमें आपका मोबाइल नम्‍बर और व्‍हाटस एप ...

Know What is Reason of Low Income (जानिये CHAMPCASH में इनकम कम क्‍यों आती हैै।)

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो, आज हम आपको बताऐंगे कि CHAMPCASH में कैसे ज्‍यादा सेे ज्‍यादा INCOME कैसे करें। दोस्‍तो सब साथ यह प्राब्‍लम होती है। कि उन्‍हे इनकम कम आती है। दोस्‍तो कहीं न कहीं कुछ कमियॉ हमसे रह जाती हैं जिनके कारण्‍ा हमें इनकम कम आती है। आज हम उन्‍ही कारणो पर विचार करेंंगे। और मेरा दावा है कि अगर हम अपनी गल्तियों को सुधार लें तो हमारी इनकम डबल हो सकती हैै।  चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) 1- ज्‍वाइनिंग पर इनकम का कम आना  दोस्‍तो जब भी कोई व्‍यक्ति हमारे नीचे ज्‍वाइन करता हैै तो किसी व्‍यक्ति के हमें 0.500 डॉलर सेे भी ज्‍यादा मिलते हैंं और किसी व्‍यक्ति केे 0.100 डॉलर या इससे भी कम। आखिर एेेसा क्‍यों होता हैै। दरअसल हम ही कुछ गल्तियॉ कर देते हैं। हमें ज्‍वाइनिंग कराते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिये। a- किसी भी शॉर्टकट जैसे ब्‍लूटूथ, या किसी भी शेयरिंग एप्‍पलीकेशन का इस्‍तेेमाल न करें अन्‍यथा कमीशन नही आऐगी।  b- एप्‍पलीकेशन डाउनलोड होने के बाद वो अपने आप ही प्रो‍सीड का ऑप्‍शन आयेगा। उस पर क्लिक करके आगें बढ जाऐंगे। क्लिक करते ही एप्‍पल...

Important Application from EARN MORE (EARN MORE के कुछ खास एप्‍पलीकेशन)

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो, आज चैम्‍पकेश गुरू डॉट कॉम लेकर आया है एक और ख्‍ाास पोस्‍ट अपने रीडर्स के लियें। दोस्‍तो आज हम चर्चा करेंगे EARN MORE  के APPLICATIONS  पर। दोस्‍तो हम यही सोचते हैं कि EARN MORE  के एप्‍पलीकेशन को डाउनलोड करना हैं उनसे थोडे से ही प्‍वाइन्‍ट मिलेंगे। इस चक्‍कर में हम उन्‍हे डाउनलोड ही नही करते। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं उन 5 एप्‍पलीकेशन के बारें में खास बात। उनकी खासियत यह है कि आप उन्‍हे डाउनलोड किये बगैर रह ही नही सकते। 1- DATA BACK-  हमनें इस एप्‍पलीकेशन को हमनें नम्‍बर टॉप पर रखा है। क्‍योंकि यह एप्‍पलीकेशन हमारी नजरों में सबसे खास है। यह एक ऐसा एप्‍पलीकेशन है जो हमें डेटा पैक वापस देता है। जी हॉ दोस्‍तो इस एप्‍पलीकेशन को डाउनलोड करनें के बाद हम जितना इण्‍टरनेट चलाऐंगे उतना डेटा हमें वापस मिलेगा। हम चाहें गूगल क्रॉम इस्‍तेमाल करें, चाहें व्‍हाटस एप और चाहें फेसबुक हम जितना भी डेटा खर्च करेंगे हमें पूरा वापस मिलेगा। उसके अलावा हम अपनें किसी भी मित्र को ज्‍वाइन कराते हैं तो हमें 6 प्‍वाइन्‍ट भी मिलते हैं। और अगर हमारा वो मित्र CHAMPCASH...

What I can do afte Join Champcash (CHAMPCASH ज्‍वाइन करनें के बाद क्‍या करें)

Image
नमस्‍कार दोस्‍त, हमें यह जानकर अत्‍यन्‍त खुशी हुई की आपनें CHAMPCASH जैसे अदभुत बिजनिस से जुडनें में रूचि दिखाई । हम आपको बधाई देना चाहेंगे और साथ ही साथ हमारी आशा है आपसे कि आप इस बिजनिस में 7 महीनें में अवश्‍य करोडपति बनोगे। आइये जानते हैं करोडपति बननें के लिये हमें कौन कौन से काम करने होंगे। दोस्‍तो यूॅ तो करोडपति बनना आसान नही हैं लेकिन CHAMPCASH में करोडपति बनना मुश्किल भी नही। आज हम आपको करोडपति बननें का बहुत ही आसान तरीका बता रहे हैं। आइये जानते हैं कि ये तरीका क्‍या है। चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) दोस्‍तो जैसा कि आपको ज्ञात हो कि CHAMPCASH एक मल्‍टीलेवल मार्केटिंग का बिजनिस है और मल्‍टीलेवल मार्केटिंग में लेवल इनकम और टीम की कितनी वैल्‍यू रहती है यह तो सब जानते हैं। आज हम उसी को ध्‍यान में रखकर एक तरीका आपके सामनें लेकर आये हैं। बेहद आसान तरीका। 10 का दम Follow करो 7 महीनें में आपको करोडपति हम बनाऐंगे।  आपको बस सिम्‍पल सा काम करना है अपने डाउन में एक महीनें केवल 10 लोगों को जोडना हैं। और यही काम उन लोगों से करनें के लिये बोलना हैं। यानी आप और आपके...

Online विज्ञापन देंखें और कमाऐं 10-12 हजार प्रतिमाह

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो आज का युग इण्‍टरनेट का युग हैं। और आज हजारों लोग इण्‍टरनेंट पर आश्रित हैं। आज हजारों लोग इण्‍टरनेट के माध्‍यम से लाखों रूपये महीना कमा रहे हैं। अगर आप भी इण्‍टरनेट से जुड कर पैसे कमाना चाहते हो तो हम आपके लिये लेकर आये हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप  प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपये महीनें कमा सकते हैं। दोस्‍तो यह बेहद आसान हैं। आप इससे ज्‍यादा भी कमा सकते हो अगर आप ज्‍यादा मेहनत करो। आइये जानते हैं कि बिजनिस प्‍लान किया है।  चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) यह एक ऐसी मल्‍टीलेवल मार्केटिंग कम्‍पनी हैं जो आपको लेवल इनकम के साथ साथ विज्ञापन देखनें, बेबसाइट पर रजिस्‍टर करनें, वीडियों देखनें एण्‍ड्रायड एप्‍पलीकेशन डाउनलोड करनें एवं सर्वे करनें का पैसा देती है। यहॉ पर आप मिनिमम पेआउट 05 डॉलर पर कर सकते हो। यानी 05 डॉलर होते ही आप अपने बैंक खाते में पैसा ट्रॉन्‍सफर कर सकते हो। यह भारत की नम्‍बर 1 की  कम्‍पनी हैं और हर महीनें 15 तारीख को आप के अकाउण्‍ट में पैसा ट्राॅन्‍सफर कर देती है। इस कम्‍पनी से जुडनें के लिये आपके पास दो चीज होना जरूरी हैं। 1- स्‍...

How Be A Silver Achiever in One Month (एक महीनें में सिल्‍वर अचीवर कैसे बनें)

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो, आज की येे पोस्‍ट CHAMPCASH के यूजर्स केे लिये बेहद खास है। आज हम आपको बताऐंगे कि कैसे CHAMPCASH में काम करके एक महीनें में SILVER ACHIEVER बन जाऐंगे। दोस्‍तो कोई भी Multi label marketing company हो जब तक आपको एक निश्‍चित रैंक नही मिल जाती तब तक आप एक सामान्‍य मेम्‍बर ही रहते हो। जब एक बार कोई रैंंक मिल जाऐ तो आप के अन्‍दर आत्‍म विश्‍वास (Self Confidence) स्‍वत ही आ जाता हैै। और जब एक बार आत्‍म विश्‍वास आ जाऐ तो फिर हमें आगेे बढनें से कौन रोक पााऐगा। दोस्‍तो आज हमंं अापको बतानें जा रहे हैं कि कैसे एक महीनें में सिल्‍वर अचीवर आप बन सकते हो। यह बेहद ही आसान हैंं। बस थोडी सी मेेहनत करनी पढेगी। आप से अनुरोध है कि इस पोस्‍ट को कम से कम 5 बार पढें अौर अपनी टीम में शेयर करें।  चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) दोस्‍तो CHAMPCASH में सिल्‍वर बननें के लिये कुुछ शर्तें कम्‍पनी ने रखी हैं। आइये जाानते हैं क्‍या शर्तें हैं।  1- आपके डायरेक्‍ट लेवल (LEVEL 1) में 50 ज्‍वाइनिंग होनी चाहिये। 2- आपके दूसरे लेवल में 100 व तीसरे लेवल में 150 ज...

Know About Fixed Income Plan - Full Details (जानिये क्‍या है फिक्‍स इनकम प्‍लान- पूरी जानकारी)

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो अब तक जो लोग चैम्‍पकेश से जुडें थे उनकाेे कहीं न कहीं लगता था कि चैम्‍पकेश में इनकम बहुत कम आ रही हैै। और वो अन्‍दर ही अन्‍दर निराश हो रहे थे। और तो और कुछ लोग चैैम्‍पकेश को छोड कर भी चले गये थे। इसी बात को ध्‍यान में रखकर CHAMPCASH केे FOUNDER & CEO मिस्‍टर महेश वर्मा नें बेेबशाइन टैक्‍नॉलाॅॅजी केे साथ एक धॉसू प्‍लान तैयार किया है जिसे नाम दिया गया है फिक्‍स इनकम प्‍लान। दोस्‍तो इस प्‍लान के बारें में जाननें के लिये लोग काफी उत्‍सुक हैंं। आइये हम बताते हैं कि यह फिक्‍स इनकम प्‍लान किया है और कैसे आप इस प्‍लान केे जरिये लाखों रूपये कमा सकते हो। 
दोस्‍तो अब हर भारतीय ब्‍लाॅॅगर होगा करोडपति। अगर आप भी हिन्‍दी ब्‍लॉगर हैं तो यह पोस्‍ट अवश्‍य पढें

A Golden Opportunity to make money With Your Blog (ब्‍लॉग से पैसे कमानें का सुुनहरा अवसर)

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो, आज की यह पोस्‍ट हिन्‍दी ब्‍लाॅॅगर्स के लिये हैं दोस्‍तो वैैसे तो यह  मल्‍टीलेवल मार्केटिंग बिजनिस हैै। और इसे कोई भी बन्‍दा ज्‍वाइन कर सकता है। ल‍ेेकिन यह प्‍लान सबसे ज्‍यादा भारतीय ब्‍लॉगर्स केे लिये खास है। हिन्‍दी ब्‍लॉगर्स इस प्‍लान से जुुड कर लाखों रूपये महीनें कमा सकते हैं। और उनकेे गूगल एडसेंन्‍स के अकाउण्‍ट केे पर भी कोई फर्क नही पडता। आइये जानते हैं कि ये बिजनिस क्‍या है और ब्‍लॉगर्स के लिये कैसे खास है लेकिन इससे पहले यह जानते हैं कि यह गूूगल एडसेंन्‍स से कितना बेहतर और आसान हैं। चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) 1- कोई विजीटर का टारगेट नहीं 2- कोई एडवर्टाइज नही लगाना सिर्फ एक पोस्‍ट लिखनी है 3- अप्रूवल केे लिये इन्‍तजार नही करनाा  3- कोई टर्म और पॉलिसी नही।  4- गूगल एडसेंन्‍स को इसे लगानें से कोई फर्क नही पडता  5- 10 बडी कम्‍पनियों जैसे PAYTM, AIRTEL, AMAZON, FLIPKART आदि का साथ एफिलियेट मार्केटिंग करनें का अवसर  जानिये बिजनिस प्‍लान क्‍या है।  दोस्‍तो यह एक मल्‍टीलेवल मार्केटिंग लेवल का ...

How to strengthen your team (कैसे करें अपनी टीम को मजबूत)

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो, मल्‍टीलेवल मार्केटिंंग में एक परेशानी सबके सामने आती है। कि हमारी टीम काम नही कर रही। मल्‍टीलेवल बिजनिस में इनकम ही तब होती हैै जब आपकी टीम काम करें। आप चाहें कितना भी काम कर लें जब तक आप की टीम काम करना शुरू नही करेगी तो इनकम कहॉ से होगी। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं कुछ ऐसी ट्रिक जिससे आपकी टीम काम करना शुरू कर देेगी अौर आपको करोडपति बननेंं सेे कोई नही रोक पाऐगा।  चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) सबसे पहले हमें कारण ढूॅढनें चााहिये कि अाखिर हमारी टीम काम क्‍यों नही कर रही। ऐसा क्‍या है जो इतने GOOD CONCEPT को छोडकर लोग जा रहे हैं। जबकि इसमें पैसा भी नही लगाना इनकम भी अच्‍छी खासी होती हैै। और पेमेन्‍ट पर टाइम पर मिलता हैै। फिर भी लोग छोडकर क्‍यों चले जातें हैं आज हम उन कारणों पर विचार करेंगे।  1- नऐ लोग छोडकर चले जाते हैं।  अगर आपकी टीम में कोई भी नई ज्‍वाइनिंग आई है तो उसे जितनी जल्‍दी हो सके फोन करके समझाइये। व्‍हाटस अप पर पूरा मैटेरियल सेण्‍ड कीीजिये। उसके सभी सवालों केे जबाब दीजिये। फिर उसे किसी व्‍हाटसअप ग्रुप में जोड दी...

Tricks To Get More Joining In Champcash (CHAMPCASH में ज्‍यादा सेे ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग करानें का नया तरीका)

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो, अब CHAMPCASH एक साल का हो गया हैै। इसके साथ ही यह पूरे विश्‍व में लॉच हो चुका है। फिक्‍स इनकम प्‍लान भी आने वाला है। शॉपिंग वाला प्‍लान भी पहले आ चुका। अर्न मोर तो पहले सेे है ही इनकम ही इनकम हैं। लेकिन इतना सब होनें केे बाद भी इनकम सिर्फ एक ही चीज पर टिकी हुुई है। जितनी बडी टीम उतनी बडी इनकम। मल्‍टीलेवल मार्केट में सारा कुुछ टीम पर निर्भर करता है अौर टीम तब ही बडी बनती है जब आपका प्रजेन्‍टेश शानदार होता हैै।आज हम आपको कुछ ऐसी खास बात बता रहे हैं जिससे आप आसानी से अपनी टीम को बडा कर पाओगे।  चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) दोस्‍तो आप जितना ज्‍यादा अपने स्‍थानीय लोगों को इससे जोड पाओगे आपको उतना ही फायदा होगा। यह सच है कि ऑनलाइन लोग आसानी से जुड जाते हैं लेकिन यह भी सच है कि वो काम भी बहुत जल्‍दी बन्‍द कर देते हैं। अगर अाप को अपनी टीम में दिन दूूनी रात चौगुनी तरक्‍की करनी हैं तो आप अपने स्‍थानीय लोगों को जोड सकते हो। दोस्‍तो बहुत आसान हैं अपने नीचे स्‍थानीय लोगों को जोडना। और इसमें एक चीज और पक्‍की हैै कि जितने भी लोग जुडेगें वो सब अपना चैलेन्...

Know What was special in Seminar (जानिये क्‍या क्‍या खास हुुआ सेेमिनार में -1 MAY 2016)

Image
नमस्‍कार दोस्‍तो बीते 1 मई को चैम्‍पकेश एक साल का हो गया। जिसकेे सेलीब्रेेश्‍ान के रूप में एक विशाल सेमीनार आयोजित किया गया था। जिसमें तमाम बडे बडे लीडर्स से लेकर नये यूूजर्स तक ने बढ चढ कर भाग लिया। इस सेेमीनार को लेकर कुछ अहम फैसले भी हुुये। जिससे ऑनलाइन इनकम करनें में आसानी होगी। आइये जानते हैं क्‍या क्‍या नया मिला चैम्‍पकेश में  चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google) 1- BANK WITHDRAWAL की लिमिट कम कर दी गयी।  दोस्‍तो पहले चैम्‍पकेश में बैंक से पैसा निकालनें के लिये 10 डॉलर होना जरूरी था। लेकिन अब उसे 5 डॉलर कर दिया गया है। बैंंक रीडम में जाकर आप 05 डॉलर रूपये का विड्रॉ कर सकते हो लेेकिन ध्‍यान रहें 5 के जगह 05 ही लिखें ये भी पढें:- बैंंक में पैसे कैैसे ट्रॉन्‍सफर करें।  2- चैम्‍पकेश पूरे विश्‍व में लॉच हो गया हैै।  चैम्‍पकेश को पूरे विश्‍व में लॉच कर दिया गया है। अब कहीं भी कोई भी चैैम्‍पकेश को ज्‍वाइन कर सकता हैै। फिलहाल विदेश में ज्‍वाइनिंग करानें की कोई इनकम नही होगी। क्‍योंकि वहॉ पर चैलेेन्‍ज नही हैं। फिक्‍स इनकम प्‍लान आते ...